इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
पहितीपुर, अंबेडकर नगर। विकासखंड कटेहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरंगनगर की पहितीपुर बाजार में आजादी के पूर्व से अपनी विरासत को संभालें हुए श्रीराम जानकी मंदिर रामलीला समिति पहितीपुर के कलाकारों द्वारा राम के लीलाओं का मंचन किया जाता हैं। रामलीला समिति के अध्यक्ष संतोष पांडेय ने बताया कि गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल है पहितीपुर की रामलीला, पीरपुर रियासत के राजा सैय्यद अहमद मेहंदी द्वारा इस रामलीला का शुभारंभ किया गया था। लेकिन रियासतें तो टूट गई परंतु रामलीला का मंचन नहीं टूटा, जिसका निर्वहन आज तक ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों तथा स्थानीय कलाकारों के सहयोग से रामलीला का मंचन नवरात्रि की छठ को शुरू किया जाता हैं। व्यवस्था देख रहे सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि डेढ़ सौ वर्ष पुरानी इस रामलीला समिति को आर्थिक सहयोग करें जिससे रामलीला का मंचन सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
रामलीला मंचन में कलाकारों द्वारा राम जन्म, रावण अत्याचार का मंचन किया गया।
श्री राम जानकी मंदिर रामलीला समिति पहितीपुर के निर्देशक चंद्रभान, संतलाल अग्रहरि राठौर विनोद मद्धेशिया रमाकांत, राम रूप, जगदीश प्रसाद धुरिया, राजन राठौड़ कन्हैया अग्रहरि, ओम प्रकाश अग्रहरि, लड्डू लाल सोनी श्याम लाल अग्रहरि शिव शंकर, रमेश गुप्ता, आदर्श अग्रहरि, अशोक शुक्ला सहित संभ्रांत नागरिक व ग्रामवासी गण मौजूद रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- 9838411360