इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
जलालपुर अंबेडकर नगर। शिव बाबा से दर्शन कर परिवार के साथ लौट रही महिला का बुलेट सवार बदमाशों ने गले से चेन छीन लिया, जबकि महिला ने तत्परता दिखाते हुए बुलेट पर झपट्टा मारा जिसमे बुलेट सवार बुलेट समेत गिर पड़े उनमें से एक चैन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए दो लोगों को हिरासत में लेते हुए थाने ले गई जहां पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के कन्नूपुर गांव निवासी एक परिवार शिव बाबा का दर्शन कर ई रिक्शा से अपने गांव कन्नूपुर वापस आ रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के सेठा कला गांव के पास जैसे यह परिवार पहुंच वैसे सामने से ही एक बुलेट पर सवार तीन लोगों ने महिला के सोने के चेन पर झपट्टा मारा और चैन खींच लिया महिला ने तत्परता दिखाते हुए बुलेट पर झपट्टा मार कर बुलेट सवार बदमाशों को गिरा दिया, मौका पाते ही उनमें से एक चेन लेकर फरार हो गया । हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने फरार हो गया । हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनो की जमकर पिटाई किया। सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने बुलेट को कब्जे में लेते हुए दोनों बदमाशों को थाने ले गई। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों युवकों से जानकारी ली जा रही और साथ ही उन परिवारो की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।