इस न्यूज को सुनें
|
अखण्डनगर/ सुलतानपुर: (आशा भारती नेटवर्क)
मामला थाना क्षेत्र के बेलवाई चौकी अंतर्गत शाहगंज अंबेडकर नगर मार्ग पर भेलारा गांव के समीप चार लोग गंभीर अवस्था में सड़क के किनारे मोटरसाइकिल UP 62 BA 3397 के साथ सड़क के किनारे पड़े हुए मिले जिस पर राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से तीनो़ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज जौनपुर पहुंचाया गया तथा सोनल साहू पुत्र शंभू साहू 24वर्ष निवासी पुराना चौक शाहगंज जौनपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर के डाक्टर सुधार ने मृत घोषित किया। थाना प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। अन्य घायल शिवम यादव पुत्र लाले यादव उम्र 24 वर्ष हिमांशु गुप्ता पुत्र रामप्यारे उम्र 22 वर्ष मंगेश जायसवाल पुत्र चेतनारायण जायसवाल उम्र 22 वर्ष का शाहगंज जौनपुर में उपचार चल रहा है।