जलालपुर, अम्बेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) आम के बाग की रखवाली कर रहे फल व्यावसायी से आधादर्जन से अधिक बदमाशों ने असलहे के बल पर 45 हजार रुपये नगद व फल लूट कर फरार हो गये। पीड़ित ने कटका पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। प्रकरण कटका थाना क्षेत्र के निमटिनी गांव का है,जहां आजमगढ़ जनपद के पवई थाना अंतर्गत मित्तूपुर गांव निवासी फल व्यावसायी अनिल सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराया कि उसने सुरेश नारायण सिंह निवासी निमटिनी के आम की बाग को खरीदा है । बीती मंगलवार की रात 7-8 लोग आये उन में से एक ने उस के सर पर तमंचा लगा दिया, बाकी लोग लोहे के राड और कुल्हाड़ी लेकर खड़े थे और आम की बिक्री का 45 हजार रुपया नगद और सात कैरेट आम उठा ले गये। पीड़ित ने बताया कि शोर मचाने पर भागते समय लुटेरों की एक बोरी छूट गयी जिस पर शिवमंगल मजीरा नाम लिखा था इस से प्रतीत होता है कि लुटेरे मजीरा भियांव के रहने वाले थे। मामले में कटका पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई है।