इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जल्द ही लाभार्थियों के खाते भेजी जाएगी। वहीं करीब एक लाख आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित हैं। ऐसे में इन किसानों को उनकी लापरवाही के चलते लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।कृषि विभाग की तरफ से अभी तक तीन लाख 12 हजार किसानों का सत्यापित डाटा शासन को भेजा जा चुका है। इसमें दस हजार किसान ऐसे हैं जिन्हें पहली बार योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत किसानों को वर्ष में तीन किस्तों में छह हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है। यह निधि किसानों को उनके कृषि से जुड़े कार्यों में सहयोग के लिए मुहैया करायी जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी किस्त का भुगतान फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। कृषि विभाग की तरफ से तीन लाख 12 हजार पात्र किसानों को डाटा शासन को भेजा जा चुका है। इसमें दस हजार किसान ऐसे हैं जिन्हें योजना का लाभ पहली बार मिलेगा। विभागीय स्तर से आवेदनों में त्रुटियों को दुरुस्त भी कराया जा रहा है। करबी एक लाख आवेदन आधार सीडिंग, ई-केवाईसी व एनपीसीवाई न होने के चलते लंबित हैं। वहीं अकबरपुर के किसान राधेश्याम यादव, अमरजीत वर्मा, राजाराम वर्मा आदि ने सरकार से सम्मान निधि की राशि दोगुनी करने की मांग की है। किसानों का कहाना है कि महंगाई बहुत अधिक बढ़ रही है ऐसे में सरकार को योजना की राशि भी बढ़ा देनी चाहिए।‘सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिले इसके लिए आवेदन पत्रों में त्रुटियों को ठीक करा कर भेजा जा रहा है। अभी तक तीन लाख 12 हजार से अधिक किसानों का डाटा भेजा जा चुका है। शेष जो आवेदक आधार सीडिंग, ईकेवाईसी व एनपीसीआई नहीं करा सके हैं वे जल्द ही करा लें।
अश्विनी कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक अम्बेडकरनगर।