इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जैतपुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की एक सफेद रंग की कार जिसका नंबर यू.पी 62 ए एफ 0803 में कुछ लोग चोरी के सामान के साथ हैं जो बेचने के लिए अकबरपुर की तरफ जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए जैतपुर थाना इंचार्ज गुड्डू जोशी, उप निरीक्षक राजेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ रैदा मोड़ पर आने जाने वाले वाहन चेकिंग करने लगे, कुछ समय पश्चात एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी रैदा मोड़ (करीबी सीमा आजमगढ़) की तरफ मोड़ कर भागने लगा, अचानक गाड़ी बंद हो गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए गाड़ी को रोककर तलाशी ली जिसमें गाड़ी के अंदर बैठे पांच व्यक्तियों के पास से एव उनके द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस ने चार अन्य व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनके पास से पुलिस ने उनके कब्जे से तीन अदद बैटरी,एक अदद स्टेपलाइजर,तीन अदद माउस,दो अदद की बोर्ड,दो अदद सी पी यू ,दो अदद इनवाटर,एक अदद प्रिंटर, एक अदद मॉनिटर, पुलिस ने बरामद किया। जिस के संबंध में जैतपुर थाने पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज था,जिसमें पुलिस को आरोपियों की पहले से तलाश थी। पुलिस की इस करवाई में कमल कुमार यादव पुत्र नंद लाल यादव निवासी भीखपुर कला थाना जैतपुर, मोनू यादव उर्फ बलराम पुत्र स्वर्गीय जिया लाल यादव निवासी भीखपुर कला, दीपक गुप्ता उर्फ डम्पी पुत्र राम सागर निवासी भुजगी थाना जैतपुर,विवेक पुत्र मिठाई लाल निवासी सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़, सौरभ कुमार उर्फ गोरख पुत्र चंद्र लाल निवासी नेवादा पूरब बस्ती थाना जैतपुर, रजनीश कुमार पुत्र स्वर्गीय सिकंदर निवासी भुजगी थाना जैतपुर, इंद्रेश कुमार पुत्र शिवनाथ गौड निवासी मुस्तफाबाद भुजगी थाना जैतपुर ,धर्मेन्द्र उर्फ शंकर पुत्र बृजलाल निवासी भुजगी थाना जैतपुर,मोनू राजभर पुत्र जयप्रकाश निवासी भीखपुर थाना जैतपुर को गिरफ्तार कर एवं चोरी का सामान बरामद कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।