इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। नवीन सब्जी मंडी में चबूतरे का आवंटन व्यापारियों को किया गया था लगभग 8 वर्ष से किराया देकर अपने परिवार की जीविका चला रहे व्यापारियों का किराया नहीं लिया जा रहा है जिससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने मंडी के बाबू पर लगाया उत्पीड़न का आरोप। जबकि 2015 में आवंटित की गई दुकानों का किराया व्यापारियों द्वारा लगातार जमा किया जाता रहा आखिर किन कारणों से इन व्यापारियों का किराया मंडी के बाबू द्वारा नहीं जमा किया जा रहा है स्पष्ट रूप से व्यापारियों को नहीं बताया जा रहा इस संदर्भ में मंडी सचिव से वार्ता करने के लिए दूरभाष पर प्रयास किया गया परंतु फोन नॉट रिचेबल बताता रहा।